विंध्याचल: नगर पालिका अध्यक्ष ने त्रिकोण यात्रियों पर की भव्य पुष्प वर्षा, श्रद्धालुओं को वितरण किए फलाहारी प्रसाद

मिर्जापुर। विश्व विख्यात माता विंध्यवासिनी के पावन नगरी में शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर लगभग 18 वर्ष से निरंतर चल रहे दिव्य फलाहारी प्रसाद व्यवस्था के अंतर्गत इस वर्ष भी नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने विंध्य धाम में आने वाले त्रिकोण यात्रियों के लिए विशेष पुष्प वर्षा और दिव्य फलाहारी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के 113 वर्षीय समाज चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी माता गुलाम द्विवेदी माता विंध्यवासिनी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।त्रिकोण मार्ग पर आने वाले यात्रियों पर भव्य पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं को दिव्य फलाहारीप्रसाद वितरण किया। इस कार्यक्रम की कड़ी में मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ फौजदारी शासकीय अधिवक्ता आलोक राय, श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अभिषेक अग्रहरी, नगर पालिका निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्य, जलकर अभियंता सुधीर वर्मा, प्रमोद दुबे, देवी, ज्योति देवी, समेत कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.