रामनगर बैराज से छोड़े गए पानी से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीण चिंतित 

तोपखाना प्रानपुर रोड पर उतरा पानी, जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने की अपील

रामपुर: पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी के आसपास के गांव में लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने आज भ्रमण कर लोगों से अपील की कि वह नदी के किनारे ना जाएं और जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि बाढ़ बचाव की समूचित व्यवस्था करवाई जाए।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने प्रानपुर पुल पर कोसी नदी के बढ़ते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नदी किनारे स्थित गांव के लोग पानी से बचाव के लिए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। और नदी के बढ़ते जल स्तर की सूचना देते रहें।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने बताया कि प्रानपुर पुल पर कोसी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है। नदी प्रानपुर गांव के पास बह रही है। जिस गांव को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। रामपुर तोपखाना से प्रानपुर को जाने वाले रोड पर भी पानी उतर गया है, जिससे दर्जनों गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कटने का भय बना हुआ है। लोग सावधानी बनाए रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.