खैरथल तिजारा जिले के तिजारा विधानसभा के जलालपुर गांव निवासी विक्रम सिंह चंदेला पुत्र रतनलाल चंदेला को राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति में जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान का आभार व्यक्त किया है। इस नियुक्ति से समाज और क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई है युवा साथियों द्वारा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेला को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत मुंडाना सरपंच दीपक चंदेला, समाजसेवी परमानंद, कुलदीप यादव, कृष्णा, हवा सिंह, दयाराम अवाना, कमल अवाना, राकेश गुर्जर, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।