रामपुर थाना गंज क्षेत्र के पीपल वाला घेर में बाइक सवार डाटा लगाए घूम रहे चोरों ने बुलेट बाइक पर अपना हाथ साफ कर दिया, जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, वहां आसपास लगे गली मोहल्ले में कई जगह चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए,मगर बाइक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, पीपल वाला घेर में पुल पर बुलेट बाइक खड़ी थी, चोर खामोशी से बाइक पर आते हैं नज़र लगाए हुए उसके बाद उतरते हैं इधर-उधर देखते हैं फिर खड़ी हुई बाइक पर अपना हाथ साफ कर देते हैं, वहीं की गलियों से आसपास होते हुए गुजर जाते हैं, बाद में बाइक चोरी की सूचना फैल जाती है
वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद बुलेट बाइक चोर चोरी करते हुए,,,, pic.twitter.com/obdRLfs86p
— khabrejunction (@khabrejunc59176) February 23, 2025
मगर सवाल है कि रामपुर में बेरोजगारी की वजह से दिनदहाड़े और रात मे बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, पुलिस के लिए प्रश्न चिन्ह है ऐसी चोरी खोलने और ऐसे बाइक चोरी के खुलासे करना एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि दिन-ब-दिन चोरों के हौसले पुलिस के आगे बुलंद होते चले जा रहे हैं, जबकि रामपुर में अभी थाना सिविल लाइन पुलिस ने पिछले दिनों 15 बाईक चोरी की बरामद की थी, दो चोर गिरफ्तार कर जेल भेजे थे, उसके बाद भी चोर लगातार सक्रिय है चोरियां ज्यादा बढ़ रही हैं, काम नहीं हो रही हैं, जबकि रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्रा जनपद में अच्छा काम कर रहे हैं पुलिस को सुझाव अच्छे से दिए जा रहे हैं, पुलिस की मॉनिटरिंग अच्छे से की जा रही है, हर बार हर रैंकिंग में प्रदेश में रामपुर पुलिस नंबर वन भी आ रही है, अब देखना होगा बाइक सवार चोरों को पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से और अपने मुखबिर के द्वारा कब तक गिरफ्तार करती है और जेल की सलाखों के पीछे चोरो को भेजती है,