बुलन्दशहर: कनिष्ठ सहायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

बुलन्दशहर:  शिकारपुर तहसील में सीओ चकबंदी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। इसी दौरान ये भ्रष्टाचार का मामला संज्ञान में आया है । मिली जानकारी के अनुसार एक किसान नकल निकलवाने के लिए कार्यालय में आया था, जिससे कनिष्ठ सहायक द्वारा रिश्वत ली गई। शिकारपुर के सीओ चकबंदी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। कनिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शिकारपुर के एसडीएम विमल किशोर गुप्ता ने बताया कि वीडियो में दिख रहे किसान का भी पता लगाया जा रहा है जिससे उसके भी बयान अंकित किए जा सकें। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.