वीडियो ने खोली गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के दावों की पोल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर को नही मिली कोई सुरक्षा

गाजियाबाद। एक वीडियो ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के उन दावों की पोल खोल कर दी जहां यह कहा जा रहा था कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस सुरक्षा दी गई है। दरअसल विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें में विधायक आवास पर कोई सुरक्षा नही है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकार बंधुओं को लिखे पत्र में पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर विषय को भटका रहे है। मेरी नाराजगी और आपत्ति आचार संहिता की आढ़ में भाजपा को हराने के लिए सपा एजेंट के तौर पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता जिसमें महिलाएं तक शामिल है, के थोक में किए गए मुचलके उनका उत्पीड़न, पुलिस की अर्कमण्यता के कारण बेलगाम अपराध, चौकी-थानों को लूट का अड्डा बनाने और जनप्रतिनिधियों को प्रचार से रोकने के लिए उनकी हटाई गई सुरक्षा आदि विषय से था जिसपर जवाब देने के बजाय पूरे प्रकरण पर अनुशासनहीनता और राजनीति करते हुए आयुक्त के द्वारा गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से यह कहकर प्रचारित करवाया गया कि मैं अपनी सुरक्षा हटने के कारण पत्र लिख रहा हूं जबकि सुरक्षा बढ़ाना/घटाना और अपराधियों को सुरक्षा देना पुलिस का कार्य है। जनपद पुलिस यहीं नहीं रूकी अनुशासनहीनता की हद को पार कर, यह कहा गया कि विधायकों की सुरक्षा सीएम के कहने पर हटाई गई है जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, विधायक ने कहा मुझे नहीं है सुरक्षा की जरूरत, देवाधिदेव महादेव और लोनी की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद रूपी कवच है काफी।

विधायक ने पुलिस आयुक्त को कहा है कि भविष्य में राजनीति में उतरने से पहले जनपद में राजनीति का अभ्यास कर रहे पुलिस आयुक्त विषय को विषयांतर न करते हुए मूल सभी सवालों पर बात करेंगे जो अभी तक अनुत्तरित है।

 

https://x.com/khabrejunc59176/status/1800125820079685925

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.