मोदीनगर मेन रोड सड़क निर्माण में बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा
रोड़ बनाने नाम पर शहर के लोगों के साथ किया जा रहा भद्दा मजाक
मोदीनगर : आरआरटीएस निर्माण के दौरान यहां बेहद खराब हुई दिल्ली मेरठ मार्ग को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस विभाग की ओर से बनाना तो शुरू हुआ है लेकिन यह मार्ग बेहद खराब गुणवत्ता के साथ बनाया जा रहा है जिसके चलते लोग बहुत परेशान हैं। काफी समय पहले यहां नमो भारत ट्रेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था और इस दौरान यहा नगर में दिल्ली मेरठ मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसके चलते रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और दुपहिया वाहन आए दिन इनमें फंसकर चोटिल हो रहे हैं। बागपत मोदीनगर के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने गत वर्ष 3 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर उन्हें संबंध में एक पत्र दिया था तथा इस क्षतिग्रस्त मार्ग को गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाए जाने की मांग उठाई थी। आरआरटीएस इस मार्ग को ठीक करके ही इसे पीडब्ल्यूडी के हैंडोवर करेगा। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार यह विभाग जगा है और अब यहां दिल्ली मेरठ मार्ग को बनाने का कार्य शुरू हुआ। फिलहाल अभी यह कार्य यहां दिल्ली मेरठ मार्ग पर मेरठ से गाजियाबाद वाली लाइन में गोविंदपुरी से कपड़ा मिल नाले तक हुआ है जबकि कुछ निर्माण कार्य मुल्तानी मल मोदी पीजी कॉलेज के पास में भी हुआ है। निर्माण कार्य बेहद ही खराब गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। एक तरफ से यह मार्ग तीन लेन मैं बनाया जा रहा है और तीनों ही लेन बराबर ना होकर ऊंची नीची है। जिसके चलते वाहन चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इतना ही नहीं अभी यह कुछ हिस्सा बनकर ही तैयार हुआ है लेकिन इसमें तार कॉल की मात्रा इतनी कम है कि रोड़ी मार्ग के चारों ओर बिखर रही हैं। जिसके चलते वाहन चालक फिसल रहे हैं। जब शुरू में ही इतनी खराब गुणवत्ता के साथ यह मार्ग बनाया जा रहा है तो यहां लोगों का कहना है कि इसी बरसात में यह मार्ग पूरी तरह टूट जाएगा।