अंतिम साँस तक आतंकवाद और नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा: वीरेश शांडिल्य

सिरसा ब्राह्मण समाज ने किया वीरेश शांडिल्य का शानदार स्वागत

ऐलनाबाद, 29 दिसंबर: एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख, वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह अपने शरीर की अंतिम साँस तक देश में आतंकवाद और नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। शांडिल्य ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करवा कर हमारे जवानों की शहादत का कारण बनता है और पंजाब में नशे के ज़रिए युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साज़िश रच रहा है।

उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से मिलने और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को बॉर्डरों पर स्थायी चौकियाँ तैनात करने का ज्ञापन देने की बात भी कही। शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है, और वहाँ की पुलिस चौकियों पर बब्बर खालसा जैसे आतंकवादी हमले कर रहे हैं। आतंकवादियों का उद्देश्य खालिस्तान बनाना और हिंदू-सिख भाईचारे को कमजोर करना है, जिसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की योजना बनाई है।

ब्राह्मण समाज का सम्मान और सामाजिक दिशा में योगदान

सिरसा में गीता भवन मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शांडिल्य ने ब्राह्मण समाज के द्वारा किए गए स्वागत को गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि वह ब्राह्मण समाज में जन्मे हैं और इस पर उन्हें गर्व है। शांडिल्य ने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव समाज को सही दिशा और दशा देने का कार्य किया है।

हरियाणा की प्रशासनिक स्थिति और विकास की आवश्यकता

शांडिल्य ने हरियाणा सरकार से अपील की कि वह प्रशासनिक आतंकवाद को समाप्त करके राज्य को विकासशील और समृद्ध बनाएं। साथ ही उन्होंने हरियाणा से बेरोजगारी को दूर करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने लोकतंत्र में जनता के अधिकारों की रक्षा की बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र का उद्देश्य सरकार का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा का आह्वान

शांडिल्य ने बताया कि वह जल्द ही दिल्ली से अमृतसर और जलियांवाला बाग तक एक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने की योजना बना रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और देशवासियों को एकजुट करना है।

नववर्ष की शुभकामनाएं और देशवासियों के लिए प्रेरणा

पत्रकार वार्ता के दौरान शांडिल्य ने सिरसा और प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नववर्ष हर किसी के लिए समृद्धि, सफलता और खुशी लेकर आए। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए साल में सभी के सपने सच होंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.