वीर खालसा सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर, 32 लोगों ने ब्लड डोनेट किया

रामपुर. वीर खालसा सेवा समिति की ओर से गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित रक्तदान शिविर चौधरी जमना दास इंटर कॉलेज माट खेड़ा में लगाया गया, जिसमें 32 लोगों ने ब्लड डोनेट किया, इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष ने कहा समिति का मकसद ही खून के बिना किसी की जान ना जाए यही प्रयास हमारे समिति के रहते हैं डेंगू का प्रकोप चल रहा है .ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो यही प्रयास हमारे समिति द्वारा आगे भी ब्लड कैंप लगाए जाएंगे चौधरी जमना दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने कहा रक्तदान महादान हैइससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पत्र है जो समय-समय पर रक्तदान कैंप आयोजित करती है.

समिति की ओर से प्रबंधक बलराम सिंह अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रबंधक सतनाम सिंह नानकमत्ता गुरुद्वारा के डायरेक्टर गुरमुख सिंह को सम्मानित भी किया गया,इस मौके पर प्रधान गुरदेव सिंह, दविंदर सिंह,नरेंद्र सिंह ,रमनदीप सिंह ,रंधावा गुरबाज सिंह, बग्गा सूरज कुलदीप सिंह, हैप्पी सर्वजीत सिंह, हरजीत सिंह, जरनैल सिंह करण दीप सिंह ,अमरजीत सिंह हरदीप सिंह ,जगजीत सिंह, गुरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिला अस्पताल रामपुर से ब्लड बैंक प्रभारी शमीम मारूफ फिरोज स्टाफ आदि मौजूद रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.