वीर खालसा सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

रामपुर, 21 मार्च 2025। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करना समिति का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में महिलाओं को राशन वितरित किया गया।

सेवा कार्य होंगे जारी
समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि जल्द ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अन्य सामाजिक कार्य भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि वीर खालसा सेवा समिति आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

समारोह में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री सत्संग सभा की अध्यक्ष रणजीत कौर, मनजीत कौर सहित समिति के सदस्य सेवा सिंह, मनजीत सिंह, सनी कपूर, गुलशन अरोड़ा, कुलविंदर सिंह उपस्थित रहे।

👉 समिति द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सभी ने सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.