वाराणसी। शनिवार रात लोहता थाना पुलिस और लुटेरों के बीच कोरौता क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे काबू में कर लिया, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा।
बरामद हुई नकदी और ज्वैलरी
गिरफ्तार लुटेरे की तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी, लूटी गई ज्वैलरी, एक तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद हुए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर एडीसीपी वरुणा और एसीपी रोहनिया ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
लूट की घटना का हुआ खुलासा
लोहता थाना क्षेत्र में 6 नवंबर 2024 को सर्राफा कारोबारी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की ज्वैलरी लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए दिन-रात मेहनत की। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने मामले के खुलासे के लिए लोहता थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए थे।
लुटेरा महेश गुप्ता गिरफ्तार
पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते लुटेरे महेश गुप्ता को दबोच लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के साथ लूटकांड का बड़ा हिस्सा सुलझा लिया गया है। फिलहाल फरार साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस की तत्परता से अपराधियों में खौफ
घटना पर डीसीपी वरुणा ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और दृढ़ता के कारण अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिरा है। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।