डीपीएस पब्लिक स्कूल मोदीनगर गाजियाबाद में वन महोत्सव का आयोजन

मोदीनगर। आज शुक्रवार को वन महोत्सव का आयोजन डीपीएस पब्लिक स्कूल मोदीनगर गाजियाबाद में किया गया जिसमें (मुख्य अतिथि डा0 मंजू शिवाच मा0 विधायक मोदीनगर) डॉ. सलोनी उप प्रभागीय वन अधिकारी गाजियाबाद एवं अमित सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मोदीनगर और डीपीएस स्कूल मोदीनगर से डॉ. विक्रम गांधी (अध्यक्ष), अनीशा गांधी ,(सदस्य प्रबंधन बोर्ड), एन. सिंह (प्रधानाचार्य), अंकित गलयान (प्रधानाध्यापक) उपस्थित रहे जिसमें विधायक महोदया द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया तत्पश्चात डॉ. सलोनी उप प्रभागीय वन अधिकारी गाजियाबाद ने स्कूल के बच्चों को पर्यावरण एवं वन महोत्सव के संबंध में जागरूक किया और अमित सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मोदीनगर द्वारा जलवायु परिवर्तन,पौधारोपण,वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों (मीथेन, कार्बन डाय ऑक्साइड, ऑक्साइड और क्लोरो-फ्लूरो-कार्बन) के बढ़ने के कारण पृथ्वी के औसत तापमान में होने वाली बढ़ोतरी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसके लिए उनके द्वारा एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने में वनों की भूमिका एवं “एक पेड़ माँ के नाम” (धरती माता का प्रतीक) की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात पौधा रोपण कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदया द्वारा ,डॉ. सलोनी उप प्रभागीय वन अधिकारी गाजियाबाद एवं अमित सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मोदीनगर अध्यापक एवं अध्यापिकाएं एवं स्कूल के बच्चों द्वारा भाग लिया गया एवं वृक्षारोपण के प्रति संकल्प लिया एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सेक्सन अधिकारी मुरादनगर एवं भोजपुर संजीव कुमार मुकेश कुमार, महेंद्र प्रताप वनविद् रोहित शर्मा एवं रितु शुक्ला वनरक्षक एवं अन्य मोदीनगर स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.