महर्षि वाल्मीकि के चरित्र को आत्मसात कर समाज को सशक्त करे वाल्मीकि समाज: आंजनेय
जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित वाल्मीकि एकता सम्मेलन में बोले मंडलायुक्त
शहर विधायक आकाश सक्सेना बोले वाल्मीकि समाज को सिर उठाकर जीने का अधिकार भाजपा सरकार में मिला
रामपुर। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर न सिर्फ भगवान राम के चरित्र को गढ़ा, बल्कि उनके चरित्र व आदर्शों को आत्मसात कर सशक्त समाज बनाने का संदेश भी दिया। उन्होंने शिक्षा एवं स्वच्छता को अनिवार्य बताते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के लिए दोनों ही अनिवार्य हैं। ऐसे में सभी अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही स्वच्छता के प्रति भी सजग बनाएं।
जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व शहर विधायक आकाश सक्सेना ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों, उनकी कल्पनाओं और आकांक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हमेशा से ही समाज को शिक्षा, ज्ञान और उत्कृष्ट चरित्र के साथ सशक्त करने का संदेश दिया है। वाल्मीकि समाज को आज सबसे ज्यादा शिक्षा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने समाज के हाथों से झाड़ू छीन लें। मेरा बस चले तो मैं भी झाड़ू लेकर स्वच्छता का कार्य शुरू कर दूं। ऐसा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से महर्षि वाल्मीकि, बाबा साहब डॉॅ. भीमराव आंबेडकर, भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर तो पहले से ही वाल्मीकि समाज पर जुल्म और ज्यादतियां होती रहीं हैं। देश की आजादी के बाद से ही यहां ऐसे हालात बन गए थे कि वाल्मीकि समाज को अपनी आवाज तक उठाने का अधिकार नहीं था। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद न सिर्फ वाल्मीकि समाज अपनी बात कहने में सक्षम हुआ है, बल्कि उसे समाज में सिर उठाकर जीने का अधिकार भी मिला है। उन्होंने समाज को मजबूती से आगे बढ़ने और किसी भी सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए रामपुर सेवक कार्यालय पर आकर सुविधा प्राप्त करने का आहवान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मंजू दिलेर, नगर पालिका बिलासपुर के चेयरमैन चित्रक मित्तल कार्यक्रम संयोजक विक्की राज, फसाहत अली खां शानू, राजू सुमन, दीप सिंह राही आदि उपस्थित रहे।
महर्षि वाल्मीकि के नाम से जानी जाएगी राधा रोड : आकाश
रामपुर। वाल्मीकि एकता सम्मेलन में समाज की ओर से मुख्य मांग रखी गई कि उनका समाज अछूता रहा है। किसी न किसी महापुरूष के नाम पर कोई पार्क, मार्ग अथवा चौराहा है, लेकिन वाल्मीकि समाज के किसी भी महापुरूष के नाम से कोई चीज नहीं है। ऐसे में यदि कोई एक चीज मिल जाए, तो समाज का सम्मान भी रह जाएगा। इसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि राधा रोड का नाम महर्षि वाल्मीकि मार्ग रखा जाएगा। इसके अलावा कोई भी पार्क चिन्हित कर बता दें, उस पार्क का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम से रख दिया जाएगा। सिर्फ नाम नहीं, बल्कि महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा भी स्थापित कराई जाएगी। इतना ही नहीं एक चौराहा भी चिन्हित कर जानकारी दे दें, तो उसका नाम भी महर्षि वाल्मीकि कर दिया जाएगा।