ब्लूमिंगडेल स्कूल में 01 से 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में भारत सरकार द्वारा 01 से 16 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जापानी इंसेफेलाइटिस और दिमागी बुखार से बचाव करना था। टीकाकरण की उम्र के दायरे में आने वाले बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया।

टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के निपुण कर्मचारियों की देखरेख में हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बदायूँ ने किया। स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने के लिए जरूरी हैं। टीकाकरण अभिभावकों की सहमति के बाद ही किया गया।

प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, शैक्षणिक प्रमुख सौरभ गांगुली, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.