उत्तराखंड: एसटीएफ टीम ने लगभग 08 करोड़ रूपये के साथ फ्रॉड को किया गिरफ्तार
ऑनलाइन जॉब का ऑफर देकर लोगों को बनाते थे अपना शिकार
देहरादून। उत्तराखंड की एसटीएम ने एक बड़े राष्ट्रीय घोटाले का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने मामलें में शामिल एक शातिर अपराधी को भी ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के नाम देश भर में 123 मुकदमे है और इतना ही नही अपराधी 2311 साइबर अपराधों में शामिल है।
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में देहरादून के ही निवासी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसके मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम के माध्यम से सम्पर्क कर पार्ट टाईम जॉब की लालच दी उसके बाद पीड़ित कॉल को खुद को “इन्फोटेक सोल्युशन कम्पनी” बताया और ऑनलाईन गुगल रिव्यु पर रेटिंग पर जॉब का ऑफर देकर लाभ कमाने की बात कही और कई टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जिसके बाद कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर अलग अलग माध्यम से कुल 19,41,900 /- रुपये वसुल लिए।
मामलें की जानकारी मिलते ही साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेन्द्र नबियाल ने छानबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद साइबर टीम ने आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम प्रशान्त कष्टवाल (29 वर्ष )है जो एल0आई0जी0-479 नालंदा परिसर केसर बागरोड इन्दौर मध्यप्रदेश का निवासी है।
आरोपी ने बताया कि फर्जी बेवसाइट के माध्यम से वे खुद को “इन्फोटेक सोल्युशन कम्पनी” के कर्मचारी बताते है। और ऑनलाईन जॉब का ऑफर देकर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ देते है जिसके बाद अलग अलग कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर पैसे कमाते है। जिसके लिए अपराध फर्जी सिम और फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग करते है। आरोपी ने यह भी बताया कि कमाए गए पैसे के लिए वे फर्जी बैंक खातों का प्रयोग करते है।