उत्तराखंड: उपचुनाव में भाजपा को झटका, बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की

देहरादून। कांग्रेस के उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव को जीत लिया है. लखपत सिंह बुटोला ने 5224 वोटों के अंतर से ये उपचुनाव जीता है. दरअसल मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां पर उपचुनाव कराए गए और इस चुनाव में भाजपा की ओर से खड़े हुए राजेंद्र भंडारी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुआ है. उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर बुधवार को उपचुनाव हुए थे.

बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। है।

14वें चरण के मतगणना परिणाम

राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1355
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2232
हिम्मत सिंह-सैस पार्टी- 38
नवल खाली-निर्दलीय – 109
नोटा – 54
कुल वोट – 3788

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभी मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भाजपा रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। पहले सहायक जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि दसवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 449 मतों से जीत गए हैं। भाजपा बूथ 135, 134, 122, 123 पर गिनती दोबारा किए जाने की मांग कर रही है। चमोली में कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं। यहां जीत का जश्न शुरू हो चुका है। कांग्रेस की बढ़त पर मतगणना स्थल में कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.