लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें लखनऊ में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी IPS बब्लू कुमार को सौंपी गई है। बब्लू कुमार को अस्त्र-शस्त्र से लैस किया गया है, जिससे वे राजधानी में कानून-व्यवस्था को संभाल सकें।
बब्लू कुमार के सामने बड़ी चुनौती
लखनऊ में पहले से ही कई वरिष्ठ और अनुभवी डीसीपी तैनात हैं। ऐसे में बब्लू कुमार उनके साथ कैसे तालमेल बिठाएंगे और लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करेंगे, यह वक्त ही बताएगा।
अमित वर्मा को शांत स्थान भेजा गया
तबादलों की इस लिस्ट में IPS अमित वर्मा को भी नई तैनाती दी गई है। उन्हें स्वभाव के अनुसार एक शांत जगह भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला उनकी कार्यशैली को देखते हुए लिया गया है।
इन तबादलों को उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि नए अधिकारियों की नियुक्ति से कानून-व्यवस्था पर कितना असर पड़ता है।