उ.प्र सरकार को फोटोग्राफरों के लिए फोटोग्राफी योजना लागू करनी होगी- नगेन्द्र कश्यप

Holi Ad3

गाजीपुर। एशियन फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में फोटोग्राफी उत्सव धूमधाम से बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नगेन्द्र कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष (AIPMF) प्रदेश अध्यक्ष (प.उ.प्र) युवा मंच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विशिष्ट अतिथि गौरव तोमर राष्ट्रीय संगठन मंत्री (AIPMF) द्वारा दीप प्रचलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.

मुख्य अतिथि ने कहा फोटोग्राफरों को सरकार की कोई भी योजना का लाभ नहीं मिलता है हमारी उ.प्र सरकार से मांग है की फोटोग्राफरों के लिए भी फोटोग्राफी योजना लागू किया जाए और फोटोग्राफर को मजबूत किया जाए
इस मौके पर ओंकार नाथ अध्यक्ष,विनय कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर, विश्व बिन्दु ,राम जी कुशवाह, रवि शंकर राय, शिवाजी राजभर, अनिल कुमार, संतोष कुमार राजभर, विशाल पाल, अरविंद कुमार, मुन्ना महाजन, अमरजीत प्रजापति, आदि फोटोग्राफर पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Holi Ad2

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.