उसैहत:116 शेखूपुर के ब्लॉक उसावा के गांव रसूलपुर नगला में दलित चौपाल सभा का आयोजन

बदायूं। 116 शेखूपुर के ब्लॉक उसावा के गांव रसूलपुर नगला में दलित चौपाल सभा का आयोजन किया गया। दलित चौपाल सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कीऔर इस कार्यक्रम में भारत जोड़ो यात्री लगातार माननीय राहुल जी के साथ रहे भारत जोड़ो यात्री विक्रांत पार्टी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए ,विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप जी रहे। चौपाल सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाह रजा ने किया।
चौपाल सभा में उपस्थित ग्रामीण जन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगणो को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हम आपके बीच कांग्रेस और आपके बीच पुराना रिश्ता है उसको पुनः स्थापित करने के लिए आपके बीच में आए हैं और आपकी जो समस्याएं हैं उनको सुनकर इस अधिकार पत्र पर अंकित करेंगे और उनको दूर करने का प्रयास करेगें और इन समस्याओं को उठाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राहुल जी के साथ रहे भारत जोड़ो यात्री विक्रांत पांडे जी ने कहा कि मैं आपके बीच मे राहुल जी के संस्मरण यात्रा के सुनाने और आप लोगों से संवाद करने 3 जुलाई 2023 को अपने घर से निकला था और आज मेरा यह 46वां जिला है 45 जिलों में चौपाल के माध्यम से राहुल जी का संदेश दे चुका हूं ।राहुल जी का जो मैसेज था भारत जोड़ो यात्रा में नफरत की बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलना आया हूं इसी मैसेज को लेकर लगातार लोगों के बीच जाकर यह संदेश को पहुंचाने का काम पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिले में करने का जिम्मा उठाया है और भाजपा सरकार द्वारा लगातार महंगाई शिक्षा स्वास्थ्य जिस तरीके से सरकार ने लोगों को लूटने का काम किया है यह बात जन-जन तक पहुंचना है। चौपाल सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विशेष अतिथि जितेंद्र कश्यप जी ने कहा की भाजपा सरकार जिस तरीके से कफन तक पर टैक्स लगाकर जनता से पैसे ले रही है ऐसा लगता है कि जैसे किसी गांव में एक डाकू आया उसने सबको लूट और बाद में उसने कुछ पैसे दान कर दिए इसी तरीके से सरकार आमजन को लूट रही है और फ्री अनाज देने का काम करके लोगों को संतुष्ट करना चाहती है परंतु आमजन अब समझ चुका है
और निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में जनता इनको बता देगी की संतुष्ट करके आप हमसे वोट नहीं ले सकते। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की हम आज अपनी बात ना कह कर आपकी समस्या सुनते आए हैं और निश्चित रूप से आपसे वादा करते हैं कि इस गांव के क्षेत्र के जो समस्याएं होंगे वह कांग्रेसजन उठाएंगे और आपकी लड़ाई आपके सम्मान की लड़ाई लड़ने कोअकाउंट को तैयार रहेंगे ।कार्यक्रम के आयोजक शाहरजा जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव ने सभी का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिलाया की जो आपकी समस्याएं हैं वह कांग्रेस जन दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम चौपाल सभा का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने किया ।कार्यक्रम के बाद ग्रामीण जनों ने सोत नदी पर मुख्य समस्या बताई यहां पर गढ़िया जाने वाली सड़क पर पुल बनने के अत्यंत आवश्यकता है । जिससे कि हमारा आवागमन सुरक्षित हो जाए इस पर कांग्रेस जनों ने कहा कि आप लोग के लिए जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे ।चौपाल सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उसावा के उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह महासचिव अंशुल ,अवधेश ,ओमेंद्र देवेंद्र, रविंद्र सागर, दुर्विजय सिंह दीपक ,रंजीत, सोहेल खान, नगर कांग्रेस कमेटी उसैहत श अध्यक्ष टिंकू खान जुबेर अहमद, नासिर मियां सोहेल अहमद ,सफीक अहमद आतिफ खान, आदि सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.