यूपी विधानसभा में हंगामा: सपा विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर ने निष्कासित कर बाहर फेंकने का दिया आदेश
विधायक अतुल प्रधान का धरना, विपक्ष ने निलंबन के विरोध में किया प्रदर्शन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को स्वास्थ्य मुद्दे पर बहस के दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण के बीच कहासुनी हो गई। इस पर स्पीकर सतीश महाना ने सख्त रुख अपनाया और अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया। स्पीकर ने यहां तक कह दिया कि मार्शल्स से अतुल प्रधान को उठाकर सदन से बाहर फेंकने को कहें।
अतुल प्रधान का धरना और बयान
सदन से बाहर आने के बाद अतुल प्रधान ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि उन्हें बाहर फेंकने की धमकी दी गई ताकि उनकी आवाज दबाई जा सके, लेकिन वह डरने या दबने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनका सवाल झांसी अस्पताल हादसे को लेकर था, जिसका डिप्टी सीएम ने अलग लहजे में जवाब दिया, जिससे हंगामा बढ़ा। अतुल प्रधान ने कहा कि वह पार्टी और सीनियर नेताओं के आदेश के अनुसार अपनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन सदन में जवाब देना जारी रखेंगे।
स्पीकर का गुस्सा और कार्रवाई
स्वास्थ्य के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान सपा विधायक और राज्य मंत्री के बीच तनाव बढ़ने पर स्पीकर सतीश महाना ने गुस्से में आकर चेतावनी दी कि अतुल प्रधान की सदस्यता भी समाप्त की जा सकती है। जब वह नहीं रुके, तो स्पीकर ने आदेश दिया कि अतुल प्रधान को उठाकर सदन से बाहर निकाल दिया जाए। इसके विरोध में अतुल प्रधान और अन्य सपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं।