लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के दावे पर सीएम योगी के एक्शन के बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्ति के प्रत्यावेदन पत्र मांगे हैं। बोर्ड ने अभ्यार्थियों को 23 फरवरी शाम 6:00 बजे तक सुबूत के साथ आपत्ति का प्रत्यावेदन मांगा है। अभ्यार्थी परीक्षा से पहले पेपर वायरल होने संबंधी अपनी आपत्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा जारी uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं।
यूपी में कई अभ्यार्थियों ने 17 और 18 फ़रवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। यही नहीं एक छात्र के आईडी कार्ड में सनी लियोनी की तस्वीर के बाद भी काफ़ी बवाल हुआ है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच के लिए एक जांच समिति का गठन करने के आदेश दिए थे।