अपडेट: हादसे में घायल हुए छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत
ओवरलोड ट्रक द्वारा तोड़ा गया खम्बा छात्र के सिर पर गिरने से हुआ था घायल
मीरापुर। गुरुवार को थाने के चौराहे पर ओवरलोड ट्रक द्वारा हाईवोल्टेज विधुत लाइन खींचे जाने से गिर ख़म्बे के नीचे दबने से घायल हुए छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मीरापुर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के कारण एक बार फिर एक घर का चिराग बुझ गया। गुरुवार की सुबह थाने के चौराहे पर एक ओवरलोड ट्रक सड़क क्रॉस कर रही विधुत लाईन में फंस गया था जिस कारण ट्रक द्वारा खींची गई विधुत लाइन के दवाब के चलते सड़क किनारे खड़ा विधुत खम्बा टूटकर स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़े नई बस्ती निवासी कक्षा 6 के छात्र अब्दुल समद पुत्र इकबाल के सिर पर गिर गया था जिससे छात्र गंभीररूप से घायल हो गया था जिसके बाद छात्र को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान छात्र अब्दुल समद की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया तथा मीरापुर से दर्जनों लोग मेरठ पहुँच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेरठ में ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र की मौत के बाद ओवरलोड वाहनों को लेकर नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है।