हाथरस भगदड़ केस के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश पर घोषित था एक लाख का ईनाम

हाथरस। अभी-अभी खबर आई है कि हाथरस भगदड़ केस का मुख्य आरोपी और आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मधुकर ने खुद आकर पुलिस को सरेंडर कर दिया. मामले की जांच के सिलसिले में हाथरस पुलिस आज दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में पहुंची थी. हाथरस की पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि मामले की जांच कर रही एक कमेटी ने भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के खास देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आरोपी बनाया था. आरोपी देव भगदड़ वाले दिन से ही फरार था. पुलिस ने मधुकर के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था लेकिन, पकड़ने में असफल थी. जांच के बीच, मुख्य आरोपी के पकड़े जाने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अब यूपी पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां को​ ​नारायण साकार हरि उर्फ ‘​​भोले बाबा’ तलाश है.

 

मामले में अब तक 7 आरोपी पकड़े गए
हाथरस कांड में अब तक 6 लोग पकड़े जा चुके थे, देव प्रकाश मधुकर जोकि मुख्य आरोपी था वह अब तक फरार चल रहा था. लेकिन शुक्रवार देर रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 7 हो गई है. यूपी पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां ‘​​भोले बाबा’ की तलाश कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.