रामपुर: पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जिले के थानों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई थानों में लावारिस/माल मुकदमाती वाहनों का ढेर लगा हुआ है, वहीं कुछ जर्जर भवन भी मौजूद हैं, जो जन-धन की क्षति का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत इन भवनों और लावारिस वस्तुओं को हटाने की प्रक्रिया शुरू करवाई गई।
इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 01 मार्च 2025 को थाना कोतवाली परिसर में निष्प्रोज्य/जर्जर आवासीय भवन एवं बैरक की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस नीलामी में कई बोलीदाता शामिल हुए, जिन्होंने भवनों की अलग-अलग बोली लगाई। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन जर्जर भवनों की अनुमानित कीमत ₹6,77,000/- निर्धारित की गई थी, लेकिन नीलामी में यह ₹16,05,000/- में सर्वाधिक बोलीदाता को सौंपी गई।
इस पूरी नीलामी प्रक्रिया को पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देश पर गठित नीलामी कमेटी की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। पूर्व में भी थाना कोतवाली द्वारा वाहन, पेड़ एवं जर्जर भवनों की नीलामी से ₹35,00,000/- की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई जा चुकी है।
🔹 नीलामी से प्राप्त कुल धनराशि: ₹16,05,000/-
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य थानों की साफ-सफाई और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे सुधारात्मक कार्य जारी रहेंगे।