मीरापुर। कासमपुर खोला एवं रुमालपुरी के युवाओं ने क्षेत्र में एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए अपने प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों(teachers) को सम्मानित करने के लिए गुरुजन वंदन अभिनंदन (Gurujan Vandan Abhinandan)कार्यक्रम का आयोजन किया।
मीरापुर(miranpur) क्षेत्र के ग्राम कासमपुर खोला की शिक्षण संस्था कृषक शिक्षा निकेतन में गुरु कृपा मंच के द्वारा कासमपुर खोला एवं रुमालपुरी के युवाओं ने अपने प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा देने वाले गुरुजनों- भूलेराम, राजपाल सिंह, रामसिहं जी को गुरुजन वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तिलक लगाकर एवं फूल वर्षा करके तीनों गुरुजनों का स्वागत किया गया । मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, गुरु शब्द बाणी तथा स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
तीनों शिक्षकों का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, बुके भेंट करके, पेन देकर, अभिनंदन पत्र देकर, एक-एक मोबाइल देकर एवं एक हीरो एक्स-टेक बाईक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम बेहद भावुक क्षणों से भरा रहा। मा.ऋषिपाल , मा.मानसिंह , विजयपाल फौजी, रणधावा प्रधान, दीपक धीमान, बिन्दर मा०, जितेन्द्र, आस मोहम्मद, अनिल आदि वक्ताओं ने जीवन में गुरुओं की महिमा का वर्णन करते हुए तीनों शिक्षकों द्वारा 40 वर्षों से अधिक समय तक शिक्षण करने को बेहद शानदार बताते हुए अपने अनेक संस्मरण सुनाये तथा कार्यक्रम को अद्वितीय बताया।
इस दौरान रादीप कसाना, अमित कुमार, राहुल, प्रदीप, संदीप शर्मा, गोल्डी, पवन मा०, सोनू, सोहनवीर, अंकित, नितिन बालेंद्र, अमित मोतला, आदि के साथ-साथ सभी युवाओं ने कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर दारा सिंह, रविश, बालिस्टर, रामसिंह प्रधान, रणपाल सिंह महेंद्र सिंह, चरण सिंह, दिनेश चौधरी, कैलाश, नरेंद्र कोहली, ओमेन्द्र, प्रधान जी, राजेंद्र सिंह, मनोज, देवेंद्र, संतर कसाना, सत्यजीत, राजसिह, कपिल, मानसिंह पाल आदि सैकड़ो ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं० नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षता मान सिंह मास्टरजी तथा संचालन मदनपाल सिंह ने किया ।