सांसद संवाद कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय मंत्री पहुंचे कमालपुर

टपूकड़ा: सांसद संपर्क संवाद कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेंद्र सिंह यादव कमालपुर के जोहड़ मंदिर पहुंचे, जिसमें तिजारा पंचायत समिति के चार गांव कमालपुर, मसीत, मीठीयावास, नाखनौल के लोगों से संवाद किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनके साथ तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत यादव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, विधायक प्रत्याशी रहे संदीप दायमा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर मौजूद रहे। मंच पर चारों ग्राम पंचायतों के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, सिख समाज के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह सहित अन्य लोगों ने स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक व कमालपुर निवासी मामन सिंह यादव ने औधोगिक क्षेत्र खुशखेड़ा, टपूकड़ा, कमालपुर, कारोली, लाड़मका की भूमि अधिग्रहण के दौरान रीको द्वारा किसानों से किए गये सभी वादे पूरे नहीं करने व बीड़ा द्वारा भी किसानो की खाली जमीनों को अपने नाम करने का मुद्दा उठाया, व फैक्ट्रीयों के गंदे पानी की उचित निकासी न होने और सघन आबादी के समीप इकट्ठा होने से होनें वाली परेशानियों से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहां कि सांसद सम्पर्क संवाद कार्यक्रम के तहत वह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर विश्वास कर मंत्री बनाया, अब मेरा कर्तव्य है बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करना। उन्होंने विभिन्न कार्यों का उद्धघाटन किया। उन्होंने चारों ग्राम पंचायतों के सरपंचों व सरपंच प्रतिनिधियों को पौधे भेंट किये और कहा की मुझे विश्वास है की एक-एक सरपंच 100 पौधे लगा सकता है इस समय भिवाड़ी प्रदूषण ग्रस्त है और पौधों की आवश्यकता है उन्होंने फूल माला से स्वागत करवाने से मना किया और कहा कि इसके बदले हमें किताबें भेंट की जाए कमालपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें पुस्तके भेंट की जो उन्होंने पुस्तकालय के लिए दान दे दी और कहा कि फूलमाला पर व्यर्थ पैसा खर्च करने के बजाय इन पैसों से पुस्तकें खरीद कर पुस्तकालय में रखी जाए तो छात्रों के पढ़ने के काम आ सकती हैं। इस दौरान सांसद खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों व छात्राओं को भी मंच पर बुलाया गया उन्होंने अपने उदगार साझा किये। लोगों ने अपनी समस्याओं के पत्र मंत्री को सौंप दिये। मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.