केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने असम के डिब्रूगढ़ में मनकोट्टा आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया
दिसपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले स्थित मनकोट्टा आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया।
अन्नपूर्णा देवी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि उन्हें डिब्रूगढ़ गांव के मनकोट्टा आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) और बच्चों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। उन्होंने केंद्र की गतिविधियों और वहां के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
Visited the Mancotta Anganwadi Center in Dibrugarh Village today, where I had the opportunity to interact with the Anganwadi Workers (AWWs) and the delightful children. (1/2) … pic.twitter.com/iVUoOo2bFN
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) February 17, 2025