केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का बिछाला में भव्य स्वागत

तिजारा: अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव के बिछाला गांव आगमन पर भाजपा नेता धोलाराम यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया।

मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने सफाई अभियान पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में कचरा निस्तारण संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कचरे के संग्रहण की सुनियोजित व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे गांव स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए 18 करोड़ की मंजूरी
ग्रामवासियों ने शेखपुर अहीर से जोड़ियां होते हुए बीबीरानी तक सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव का आभार व्यक्त किया।

सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, मास्टर मामन सिंह यादव, भाजपा नेता धोलाराम यादव, सरपंच असगर दीन मोहम्मद सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत कर उनके विकास कार्यों के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.