विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद उझानी में पालिका परिसर में स्थित उमंग पार्क तथा किला खेड़ा उझानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वदायूं।पालिका परिसर में स्थित उमंग पार्क कार्यक्रम में राजीव गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक सदर, राममूर्ति लाल जी, पूर्व मंत्री व सभासदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों एवं आम जनमानस द्वारा मा0 प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन सुना गया। राजीव गुप्ता जी द्वारा अपने संबोधन में लाभार्थियों को बताया गया कि वह घर बैठें अपने मोबाइल फोन से आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं।
किला खेड़ा उझानी के कार्यक्रम में डा0 संघमित्रा मौर्य जी, मा0 सांसद द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पूर्व की सरकारें केवल फाइलों में ही योजनाऐं बनाती थी लेकिन मोदी सरकार योजनाओं को धरातल पर लेकर आती है और अव योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुँच रहा है।
कार्यक्रम में नेकपाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, शिशुपाल सिंह शाक्य ब्लाक प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त योजनाओं के लाभार्थियों तथा आम जनमानस को सम्बोधित किया गया। उक्त कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को चाबी एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभासदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उझानी अब्दुल शबूर, परियोजना अधिकारी, डूडा देवेश कुमार सिंह एवं नगर पालिका व डूडा का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।