महिला थाना प्रभारी ने ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत छात्राओं को डायल 112 तथा महिला सुरक्षा बारे विस्तार से दी जानकारी
छात्राओं को डायल 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाना पुलिस की पहली प्राथमिकता:- महिला थाना प्रभारी ।
ऐलनाबाद 14,फरवरी (एम पी भार्गव) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार महिलाओं तथा छात्राओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए जिला में ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम सेवा शुरू कि गई है । इसी कड़ी के तहत आज महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी के नेतृत्व में महिला थाना की पुलिस टीमों ने बस स्टैंड सिरसा व अन्य क्षेत्रों में पंहुचकर छात्राओं को डायल 112,महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम बारे विस्तारपूर्व जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना सिरसा पुलिस की पहली प्राथमिकता है । महिला थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डायल 112 पर कॉल करें और इसके तहत महिलाओं को अपने मोबाइल पर पुलिस की ऐप पर खुद को रजिस्टर्ड कर अपनी यात्रा का पंजीकरण करवा कर सुरक्षित यात्रा करें । उन्होंने बताया कि पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा क्योंकि आपकी यात्रा के दौरान डायल 112 पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल कर सुरक्षित यात्रा बारे जानकारी ली जाएगी । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहायता के लिए निकटतम ईआरवी को भेजा जाएगा व इसके अलावा यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि दिन हो या रात अब छात्राएं व महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की बेटी या अन्य कामकाजी महिला सदस्यों की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम के तहत आपके परिवार की हर महिला तथा बेटी जब तक सुरक्षित घर तक नही पंहुच जाती तब तक पुलिस आपके संपर्क में रहेगी । यदि कहीं पर भी संपर्क पुलिस से टूट गया तो डायल 112 की टीम तुरंत उनकी अंतिम लोकेशन तलाश कर उन तक पहुंच जाएगी । महिला पुलिस की टीमों ने इस अवसर पर छात्राओं को साइबर क्राइम बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि व्हाट्सएप,या ईमेल के माध्मय से आने वाले किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । इस अवसर पर महिला पुलिस टीमों द्वारा छात्राओं को स्वयं की आत्मरक्षा करने के टिप्स बताते हुए कहा कि जब भी अपने आप किसी मुसीबत में पाएं तो स्वयं आत्मरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए । परिस्थिति चाहे कैसी भी हो हिम्मत नही हारनी चाहिए तथा मुसीबत के समय डट कर मुकाबला करना चाहिए । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी व उपस्थित स्टाफ ने छात्राओं को डायल 112, महिला हेल्प लाइन,महिला सुरक्षा,महिला शिक्षा व महिला अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है इसलिए जब भी उन्हे पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत महिला हेल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें ।