बदायूं। 21नवंबर को पीसीसी सदस्य जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल व पीसीसी सदस्य शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां के संयुक्त नेतृत्व में प्रांतीय आवाहन पर चलाए जा रहे ,जय भीम दलित गौरव संवाद,कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक सलारपुर के ग्राम हरी नगला मे होरीलाल जाटव के आवास पर जाटव दलित समाज के बुद्धिजीवी वर्गों नौजवानों से दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए।
इस मौके पर डॉ राम रतन पटेल ने कहा कि, स्वाभिमान के वास्ते,संविधान के रास्ते, नारे के साथ आज हम आपकी दलित बस्ती में आए हैं और कांग्रेस पार्टी आपके लिए, जय भीम दलित गौरव संवाद,कार्यक्रम चला रही है आपके समाज की ऐसी कौन सी पांच प्रमुख समस्याएं हैं जो कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शामिल करें और सरकार बनने पर उस पर तत्काल अमल हो
रात्रि चौपाल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य शहर अध्यक्ष चौधरीबफाती मियां ने कहा है कि दलित समाज के लिए कांग्रेस ने बहुत कुछ किया है आरक्षण के माध्यम से आपके समाज को नौकरियों में स्थान दिया भूमिहीनों को जमीनों के पट्टे दिए इंदिरा आवास के माध्यम से बेघर को घर दिए।
कांग्रेस ने हमेशा ही दलितो पिछड़ों अल्पसंख्यको का सम्मान किया है और उनके समाज के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई आज की मौजूदा सरकार उन योजनाओं को धीरे-धीरे खत्म कर रही है और उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि आपके समाज का वोट लेने वाली पार्टी आज आपके दुख दर्द में नजर नहीं आती सिर्फ कांग्रेस पार्टी है जो आपकी आवाज उठाती है क्यों ना हम सब लोगों को भी अब कांग्रेस के साथ खुलकर आ जाना चाहिए और 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी का उत्थान होगा।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति ने भी अपने विचार रखें इस मौके पर होरीलाल, विपिन कुमार, संदेश कुमार,अंकित कुमार, सुमित कुमार,बाबूराम राकेश, श्रीपाल, झब्बू, विष्णु, नींबू,राजे,दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।