नगर पालिका परिषद बदायूं के तत्वाधान में अध्यक्ष फात्मा रजा के सौजन्य से बिरुआवाड़ी मंदिर पर शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा व भंडारे का आयोजन 

दिनाक 17/08/2024 दिन शनिवार को नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने श्रावण मास में शिवभक्तों के लिए बिरुआवाड़ी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में आए उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मा0 सांसद आदित्य यादव व पूर्व मंत्री आबिद रजा का फूलमाला डालकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सांसद आदित्य यादव जी एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा जब बिरूआवाड़ी मंदिर पहुंचे तब मंदिर के पुजारी जी ने दोनो अथितियों को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्य यादव मा0 सांसद बदायूं ने भंडारे में आए शिवभक्तों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि मा0 सांसद आदित्य यादव जी ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आबिद रजा पूर्व मंत्री ने भी शिवभक्तों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही फात्मा रजा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बदायूं ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि श्री आदित्य यादव मा0 सांसद बदायूं, विशिष्ट अतिथि श्री आबिद रजा पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने भी शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

भंडारे में नगर पालिका के सभासदगण श्री अनवर खां, श्री वाहिद अली, श्री राजीव नारायण रायजादा, श्री नावेद, श्री अली अल्वी, श्री ग्रीश शुक्ला, श्री मनोज कश्यप, श्रीमती ममता, पूर्व सभासद श्रीमती इंदू सक्सेना, श्री महेश सक्सेना, श्री माजिद अली, श्री ओमवीर सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, श्री बलवीर सिंह यादव, श्री फरहत अली नगर अध्यक्ष, श्री जवाहर सिंह यादव एडवोकेट, समस्त कार्यकर्तगण श्री मोहम्मद अजहर, श्री मोहतशाम सिद्दीकी, श्री मोहम्मद मियां, श्री हर्षित यादव, श्री वसीम सैफी, श्री सलमान सिद्दीकी एडवोकेट, श्री अनीस सिद्दीकी, श्री युनुस अल्वी, श्री कौसर अली,   अफसर अली, श्री फहीम, श्री बब्लू, श्री क्रांति यादव, श्री रणवीर यादव, श्री दिनेश यादव, श्री दिनेश भारती एडवोकेट, श्री सी एल गौतम एडवोकेट, नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारीगण श्री मोहम्मद तैय्यब मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री राजीव मलिक सफाई निरीक्षक, श्री केशव गंगवार सफाई निरीक्षक, श्री लवी कुमार राजस्व निरीक्षक, श्री खालिद अली खान लिपिक, सेवानिवृत बड़े बाबू श्री रजनीश शर्मा, श्री नवेद इकबाल गनी लिपिक, श्री सचिन सक्सेना लिपिक, श्री मुशाहिद अली लिपिक, श्री साहिर हुसैन लिपिक, श्री सुमित बाबू लिपिक, श्री इमरान लिपिक, श्री महेश बाबू लिपिक, श्री रजनेश चंद्र लिपिक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.