प्रोजेक्ट प्रकाश एवं समेकित शिक्षा के अंर्तगत आज रिसोर्स रूम नगर बदायूं में दृष्टि दिव्यांग बच्चों का नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया

बदायूं से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।
प्रोजेक्ट प्रकाश एवं समेकित शिक्षा के अंर्तगत आज रिसोर्स रूम नगर बदायूं में दृष्टि दिव्यांग बच्चों का नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
डॉ श्रॉफ चेरिटी ट्रस्ट आई हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा विशेष नेत्र परीक्षण कैम्प में कुल 53 बच्चों का परीक्षण कर 26 बच्चों की जांच /सर्जरी हेतु बुलाया जाएगा । डॉ श्रॉफ आई हॉस्पिटल से राकेश कुमार सहायक प्रोग्राम प्रबंधक , रेनू प्रिया ऑप्टोमेटिस्ट ,चंचल कुमार ऑप्टोमेटिस्ट , बिश्वजीत मंडल के द्वारा विशेष रूप से परीक्षण किया गया , चिन्हित बच्चों को डॉ श्रॉफ आई हास्पिटल दिल्ली में संस्था की ओर से निःशुल्क सर्जरी /उपचार किया जाएगा ।आज विकास क्षेत्र जगत , उझानी , सालारपुर ,कादरचौक व नगर बदायूं से दृष्टि दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग किये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह , ये आर पी अंग्रेजी प्रभात कुमार नगर बदायूं एवं विशेष शिक्षक रज्जन सिंह , राजेश कुमार मौर्य , मनोज कुमार सिंह ,जुगुल किशोर ,दुर्गेश प्रताप सिंह ने बच्चों के रजिस्ट्रेशन में सहयोग किये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.