ऑपरेशन मुस्कान” के तहत ऐलनाबाद पुलिस ने गुम हुए बच्चे को मात्र तीन घंटे में ढुंढ निकाला
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस कर्मियों की पीठ थप-थपाई
ऐलनाबाद, (एम पी भार्गव) : ऐलनाबाद पुलिस टीम ने चार वर्षीय बच्चे धीरज पुत्र राजू बीकानेर, राजस्थान को मात्र तीन घंटे में रेलवे स्टेशन ऐलनाबाद क्षेत्र से सकुशल ढूंढ कर उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया है । ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बच्चों को ढुंढ कर उनके परिजनों के हवाले कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों की पीठ थप-थपाई है और उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की है । पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में यदि मूक बधिर या गुमशुदा छोटे बच्चे या मानसिक तौर पर बिमारी की स्थिति में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें । इसके अलावा खोया-पाया पोर्टल पर गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे से संबंधित उसकी फोटो या विडियो भी डाली जा सकती है । यह पोर्टल सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह काम करेगा । कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर गुमशुदा बच्चों या मानसिक रुप से बिमार व्यक्ति की फोटो और उससे संबंधित जानकारी डाल कर किसी अहसाय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटा सकते हो । पुलिस प्रशासन ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा है कि यदि आपके आसपास मानसिक परेशानी,शारिरिक बिमारी या किसी अन्य कारण वंश अगर कोई बच्चा,महिला या मूक बधिर अपने परिवार से बिछड़ गया है,और वह अपने परिवार तक पंहुचने में सक्षम नही है,तो ऐसे बच्चों का पूर्ण विवरण जुटाकर उनको वेरिफाई कर अपने मोबाईल फोन में खोया-पाया एप में डाउनलोड उनका विवरण फोटो सहित दर्ज करें ताकि एप के माध्यम से गुमशुदा महिला,पुरुष व बच्चे के बारे में परिजनों तक जानकारी पंहुच सके ।