मिशन शक्ति अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर अलका चौधरी ने ग्राम सरायघासी में दो घरों में लौटाई रोशनी

दोनो के चहरे पर खुशी की लहर

सिकंदराबाद से हेमन्त कुमार की रिपोर्ट

जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान व महिलाओ के विरूद्ध हो रहे अपराधो की रोकधाम व महिलाओ की मदद हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिकन्द्राबाद की मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी और बिलसूरी चौकी की प्रभारी अलका चौधरी व उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल नीरज,कांस्टेबल पवन कुमार को ग्राम सरायघासी में भ्रमण करते समय जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम की दो बूढी विधवा औरते जो अपने घर में अकेले निवास कर रही है, दोनो के घर में बिजली नही है,बिजली न होने के कारण उन्हे काफी परेशानी उठानी पड रही थी।

जानकारी प्राप्त होते ही बिलसूरी चौकी प्रभारी अलका चौधरी तत्काल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची तथा ग्राम प्रधान व सम्बन्धित बिजली कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर दोनो बूढी विधवा महिलाओ के घर पर बिजली की व्यवस्था करायी। सब इंस्पेक्टर अलका चौधरी ने बिजली की व्यवस्था कराकर दोनों घरों में रोशनी वापस लौटाई। जिससे दोनो औरते के चहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। दोनों बूढ़ी औरतों ने सब इंस्पेक्टर का चौधरी का तहे दिल से धन्यवाद घर उनके भविष्य उज्जवल की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.