भूजल सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामपुर।  भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के अंतर्गत आम जन को भूमिगत जल के महत्व के बारे में जागरूक करने तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है। भविष्य की जरूरत को देखते हुए हम सभी को वर्षा के जल के संचय को बढ़ावा देने और भूमिगत जल के दोहन को रोकने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके बाद भूगर्भ जल विभाग की टीम द्वारा विकास खंड चमरौआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोयला, विकास खंड सैदनगर के प्राथमिक विद्यालय मिलक याकूब, बिलासपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुड़िया खुर्द और विकास खंड स्वार के प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया कला में पहुंचकर बच्चों एवं स्थानीय लोगों को पेंपलेट वितरित करते हुए जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग गणेश कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई जितेंद्र सैनी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.