9 ग्राम 91 मिलीग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू

ऐलनाबाद, 10अप्रैल( एमपी भार्गव) सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव हरीपुरा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 9 ग्राम 91 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गुरविंदर सिंह व बलजीत सिंह निवासियान जगजीत नगर गांव हरीपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान घगर पुल गांव हरिपुरा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को गांव जगजीत नगर की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते दिखाई दिए । उक्त युवक सामने पुलिस की गाडी को देखकर अचानक घबरा गए और मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त युवकों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली, तो उनके कब्जा से 9 ग्राम 91 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन को कब्जा में लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ रनिया में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.