कोटपूतली- बहरोड़। परवाह थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (जनवरी 2025) के तहत शुक्रवार को आमजन को सड़क सुरक्षा संदेशों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन कार्यालय क्षेत्राधिकार के वाहन डीलरों एवं कार्यालय कर्मियों के सहयोग से किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने रैली को कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली कार्यालय परिसर से डाबला रोड, मुख्य बाजार होते हुए वापस कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सतर्कता बढ़ाना था।