मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर एक विमान ने की लैंडिंग तो दूसरे ने भरी उड़ान,  डीजीसीए ने की घटना की जांच  

मुंबई: विमानन नियामक डीजीसीए मुंबई एयरपोर्ट पर एक मिनट से भी कम समय में एक इंडिगो विमान के उतरने और एक एयर इंडिया विमान के एक ही रनवे से उड़ान भरने  की घटना की जांच कर रहा है, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डीजीसीए ने शनिवार को घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को हटा दिया है, जबकि इंडिगो ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक ही रनवे से एक विमान के उतरने और दूसरे के उड़ान भरने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया। इसका एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक ही रनवे पर एक विमान को उड़ान भरते और दूसरे को उसके ठीक पीछे उतर रहा है। एक ही रनवे पर एक ही वक्त में इन दोनों विमानों का इस तरह टेक ऑफ और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक और एक बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकता है।

दरअसल इंडिगो का एक विमान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरा, जबकि एयर इंडिया का एक विमान अभी भी उड़ान भर रहा था। यह हादसा दो एयरबस A320neos के बीच हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.