करीब 23 लाख रुपए की साइबर ठगी करने के मामलें में दो और आरोपी राजस्थान क्षेत्र से काबू 

ऐलनाबाद , सिरसा 12 अप्रैल ( एम पी भार्गव): पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग में पैसा इंवेस्टमेंट करने के नाम पर मोटा मुनाफे का लालच देकर जिला के गांव सुखचैन निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र मेहर चंद से करीब 23 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में संलिप्त दो और युवकों को राजस्थान के सिकर जिला में स्थित काकडा गांव से काबू कर लिए है । इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रासीद मोहम्मद कलाल पुत्र रमजान खांन कलाल निवासी वार्ड नंबर एक गांव काकडा जिला सीकर राजस्थान व सुरेंद्र कुमार पुत्र केसरमल निवासी वार्ड़ नंबर 14 गांव काकडा जिला सीकर राजस्थान के रूप में हूई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 27 जनवरी को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गांव सुखचैन निवासी पीड़ित युवक हरप्रीत सिंह को टेलिग्राम से जोड़ कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर उसके साथ 22 लाख 82 हजार 239 रुपए की धोखाधड़ी की थी । गौरतलब है कि जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के चार आरोपियों मोइन अहमद पुत्र अकिल अहमद व अतीक अहमद पुत्र अकिल अहमद निवासियान रसुलाबाद,कानपुर देहात, उतर प्रदेश,वसीम अंसारी पुत्र जाकीर हुसैन निवासी मिनहाजपुर,प्रयागराज हाल बाराबंकी, उतर प्रदेश व हमीद राजा पुत्र मुजाहीद हुसैन निवासी करेली प्रयागराज,उतर प्रदेश को साइबर थाना की पुलिस टीम ने पहले ही उतर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर माननीय अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेजे दिए थे ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है, और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.