- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ₹8 लाख मूल्य के 22.7 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
25 मार्च 2025 को थाना लालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से दो स्कूटी सवार तस्करों को रोका। जांच के दौरान स्कूटी में छिपाकर रखा गया 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द (38 वर्ष)
निवासी: ग्राम कलना, थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर।
उमेश कुमार बिन्द (32 वर्ष)
निवासी: ग्राम धरमपुर, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज।
तस्करों ने कबूला गुनाह
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नई स्कूटी खरीदी थी, जिससे वे उड़ीसा के सराय टोली से गांजा खरीदकर ला रहे थे। पुलिस चेकिंग के दौरान वे पकड़ लिए गए।
बरामद सामान
22.7 किलो अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹8 लाख)
गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना लालगंज में मु.अ.सं. 97/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय/जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गायत्री प्रसाद का आपराधिक इतिहास
2022: थाना कछवां, मीरजापुर (एनडीपीएस एक्ट – 2 मामले)
2023: थाना मेजा, प्रयागराज (एनडीपीएस एक्ट)
2025: थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर (आयुध अधिनियम)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह
उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह व पुलिस टीम
पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।