बुलन्दशहर: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशासन बुलंदशहर के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम यमुनापुरम के प्रांगण में आज से दो दिवसीय वॉलीबॉल कुश्ती एवं जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री नवीन कुमार सिंह खेड़ा ज़िला क्रीड़ा अधिकारी बुलंदशहर द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच वी पब्लिक स्कूल एवं बीके पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें बीके पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा मैच गंगानगर एवं यमुना पुरम स्टेडियम की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गंगानगर की टीम विजयी रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का तीसरा मैच पुलिस लाइन एवं खुर्जा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस लाइन की टीम विजयी रही।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच एसबीएमटी एवं संतोष कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें एसबीएमटी की टीम विजयी रही। सभी प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण कल 18 जनवरी को जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्तिथि में यमुनापुरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह कुश्ती प्रशिक्षक, विशाल कुमार भारत तोलन प्रशिक्षक, नेत्रपाल सिंह कबड्डी प्रशिक्षक, पुनीत कुमार आर्य जूडो प्रशिक्षक, अल्पना त्यागी खो-खो प्रशिक्षक, पूजा एथलेटिक्स प्रशिक्षक, हरकेश सिंह जिला व्यायाम शिक्षक जिला बेसिक विभाग बुलंदशहर आदि सहित जनपद के विभिन्न खेलों के सीनियर खिलाड़ी खेल संघ के पदाधिकारी प्रतिष्ठित नागरिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।