सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय में हुआ दो दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संवाद

ऐलनाबाद, एमपी भार्गव: सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद में प्राचार्य डा अमनप्रीत कौर की अध्यक्षता तथा कुलजीत कौर के संयोजन में दो दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर संवाद – 2025 का आगाज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डा अमनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को कहा की कालेज आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाता है जिससे कि प्रतिभा निखर कर सामने आए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभा निखरती है और व्यक्तित्व संवरता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह आह्वान भी किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सह – पाठयक्रम तथा सभ्यचारक गतिविधियों में भाग अवश्य लें। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्राद्यापक श्री परवीन कुमार ने बताया कि इस समारोह में प्रथम दिन सह पाठयक्रम गतिविधियां करवाई गयी जिनमे पेंटिंग कविता पाठन भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुगन सिंह, श्रीमती सुरेश कुमारी, श्री परवीन कुमार, श्री अशोक कुमार,प्रो राजवीर सिंह तथा डा कविता चौधरी ने निभाई। पेंटिंग प्रतियोगिता में यशोदा ने पहला ज्योति ने दूसरा अजय ने तीसरा भाषण प्रतियोगिता में रुद्रप्रताप ने पहला मोहित ने दूसरा मंथन ने तीसरा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मोनू, रजनी, निर्मला की टीम ने पहला शिवानी मनौरी सुशीला की टीम ने दूसरा टीम मनोज कुमार भीम सैन पंकज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन प्रो कुलजीत कौर ने किया। इस मौके पर सभी शैक्षणिक व गैर – शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.