टपूकड़ा: कस्बे से प्रयागराज महाकुंभ के लिए समाजसेवी टीटू गर्ग के नेतृत्व में दो बस हुई रवाना। बस को प्रमेन्द्र भारद्वाज को विधिवत् रूप से रवाना किया। श्रदालुओं ने भोले नाथ के जयकार लगाए।यात्रा संयोजक टीटू गर्ग ने बताया कि टपूकड़ा से महाकुंभ प्रयागराज में पहुंचकर स्नान के उपरांत बस वापिस टपूकड़ा आयेगी।इस दौरान मंडल अध्यक्ष विजय यादव, ओमबीर सिंह चौहान,पारुल गोयल, कर्मवीर सिंह चौहान,अनिल गर्ग,दीपक गुप्ता,विजय चौधरी,शिवकुमार जांगिड,अनिल गुप्ता, साहिल गुप्ता,हेमंत सिंघल, ओमप्रकाश जांगिड, अनिरुद्ध शर्मा,राजकुमार बंशीवाल, जितेन्द्र बंशीवाल सहित श्रदालु रवाना हुए।