शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 15 लाख 23 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपी उत्तर प्रदेश से काबू

ऐलनाबाद: जिला की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर 15 लाख 23 हजार 200 रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गुबाना से गिरफ्तार किया है।

इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को सी ब्लॉक निवासी संदीप कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया गया और धोखाधड़ी की गई।

संदीप कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक पर विश्वास कर उसने ग्रुप ज्वाइन किया। इस ग्रुप में एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करते ही उसके फोन में RBL नामक एक ऐप डाउनलोड हो गया। इसके बाद उसे विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का लोभ दिया गया। ऐप पर लगातार लाभ दिखाया गया और धीरे-धीरे पीड़ित व्यक्ति ने इंस्टॉलमेंट्स में पैसे लगाने शुरू कर दिए।

लेकिन जब पीड़ित ने अपनी राशि वापस लेने की कोशिश की तो उससे टैक्स राशि जमा करने को कहा गया। जैसे ही उसने टैक्स राशि जमा की, उसे व्हाट्सएप ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया और उसका संपर्क साइबर अपराधियों से कट गया।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक कुमार (पुत्र मेन राय, निवासी मुजयाना, जिला सारन, बिहार) और गवेंदरा (पुत्र लाल साहब, निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.