तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया

गाजियाबाद। 25 दिसंबर 2024 को सनातन हिंदू वाहिनी जिला गाजियाबाद के तत्वावधान में तुलसी पूजन दिवस बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संजय नाथ जी और प्रदेश महामंत्री महंत बृहस्पति नाथ जी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मोदीनगर स्थित जैन मंदिर में सनातन हिंदू वाहिनी के कार्यालय पर हुई, जहां अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिला प्रभारी नवीन जैन, जिला अध्यक्ष राज वर्मा, गौतम चौधरी, जितेंद्र उज्जवल, नरेश ठेकेदार, राजेश मित्तल, आजाद कश्यप, अनिल सेन, मुकेश अग्रवाल, विनोद, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, आशीष कश्यप सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

बालाजी धाम में आशीर्वाद और राजनगर एक्सटेंशन पर स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी काफिले के साथ गाजियाबाद की ओर रवाना हुए। रास्ते में सेतली स्थित दिल्ली-मेरठ रोड हाईवे पर बालाजी धाम पर रुककर सभी ने बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आगे बढ़ते हुए राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर काफिला रुका, जहां प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश बंसल और उनकी टीम ने फूल-मालाओं और आतिशबाजियों से अतिथियों का भव्य स्वागत किया। यहां तुलसी का वितरण भी किया गया।

प्राचीन शिव मंदिर सिहानी में कार्यक्रम का आयोजन
इसके बाद काफिला प्राचीन शिव मंदिर, सिहानी गाजियाबाद पहुंचा, जहां महिला शक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बबीता शर्मा और प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर तुलसी पूजन संपन्न हुआ, जिसमें कन्याओं के हाथों से तुलसी वितरण का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और अन्य कार्यकर्ताओं को तुलसी का वितरण किया गया।

धर्म और हिंदुत्व पर संदेश
प्रदेश अध्यक्ष संजय नाथ जी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए धर्म और हिंदुत्व की रक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म को आगे बढ़ाने और बच्चों को शास्त्र और शस्त्र का ज्ञान देने की आवश्यकता है। जिला प्रभारी नवीन जैन जी ने लव जिहाद के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की और सभी से अपने बच्चों पर नजर रखने और उन्हें उचित संस्कार देने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी, सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर तुलसी के महत्व और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण पर बल दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.