असत्य पर हुई सत्य की जीत, दशहरा के चार दिन बाद धू-धू कर जला अहंकारी रावण

भगवान श्री राम ने तीर चलाकर किया रावण दहन

सिकंदराबाद। नगर के मौहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी तत्वधान में रविवार की रात्रि अहिरावण वध व रावण वध की लीला का मंचन किया गया। लीला में भगवान राम और रावण युद्ध व रावण दहन की लीला का मंचन हुआ। यहां रावण का दहन दशहरा पर्व पर नहीं होकर माता के मेले के बाद किया जाता है।

लीला से पहले शाम चेंबर की धर्मशाला से भगवान श्रीराम व रावण सेना के साथ बैंड बाजों के साथ रामलीला मैदान पहुंचे। जिसका शुभारंभ पिंकी वोहरा, राहुल गुप्ता ने भगवान राम की आरती कर किया।

उसके बाद रामलीला मैदान में लीला का शुभारंभ सीओ विकास प्रताप चौहान, पंडित राकेश शर्मा, राहुल गुप्ता, अरविंद दीक्षित ने भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान की आरती कर किया। लीला में जब रावण को यह पता लगा कि मेघनाद भी मारा गया तो उसने अपने पुत्र अहिरावण को पाताल से बुलाया।

 अहिरावण रामा दल पर चढ़ाई कर राम लक्ष्मण को चोरी से विभीषण का रूप बनाकर अपनी देवी के मंदिर में ले आया और वहां उनकी भेंट चढ़ाने की तैयारी करने लगा। राम लक्ष्मण से अहिरावण ने पूछा कि तुम्हारी कोई इच्छा हो तो बताओ। तब भगवान राम ने कहा कि मेरे भरत भैया होते तो आज ऐसा ना होता। लक्ष्मण ने कहा कि आज हनुमान होते हैं तो ऐसा ना होता।

तभी हनुमान मंदिर में छुपे हुए प्रकट हो गए और राम लक्ष्मण को वहां से मुक्त कराकर रामा दल में ले गए और अहिरावण को मार गिराया। रावण ने युद्ध की कमान खुद संभाली और युद्ध करना प्रारंभ कर दिया फिर भगवान श्रीराम ने रावण को भी धराशाई कर दिया और अग्निबाण से उनको मार गिराया। इसके बाद भगवान राम ने रावण के पुतले का विधिवत रूप से दहन किया। रावण के अंत को देख पूरा मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। रावण के पुतले में लगी आतिशबाजी ने दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने खूब मनोरंजन किया।

लीला में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह व नगरपालिका चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित रहे। मंच का संचालन बखूबी अरविंद दीक्षित ने किया। लीला में पंडित राकेश शर्मा, राहुल गुप्ता, अर्जुन वर्मा, संजीव गोयल, जगदीश बजाज, मनोज यादव, लोकेश कौशल, अरविंद दीक्षित, लोकेश सर्राफ, सहित पदाधिकारियों उपस्थित रहे।

लीला में रावण दहन तक भारी भीड़ जुटी रही। रामलीला कमेटी के सचिव अरविंद दीक्षित ने बताया कि असत्य पर सत्य की जीत का पर्व मनाया गया। इस दौरान मौके पर सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली निरीक्षक प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.