सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को लोकायुक्त ने सिरे से नकारा
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति अग्रवाल के ऊपर आम आदमी पार्टी द्वार साल 2018 में लगाए गए आरोपों को लेकर आज नगर निगम में नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, उपनेता श्री जय भगवान यादव, निगम पार्षद योगेश वर्मा एवं शिखा राय एवं पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल उपस्थित थे।
सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है और आप द्वारा लगाए गए आरोपों को लोकायुक्त ने सिरे से नाकार दिया है। उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जय होती है। इसलिए सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विपक्ष राकेश कुमार द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों लगाए गए थे जिनको लोकायुक्त ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए जो भी आरोप हैं वो निराधार और मनगढ़त हैं। लोकायुक्त ने यह भी कहा कि जो भी आरोप आम आदमी पार्टी के नेता राकेश कुमार ने उनके ऊपर लगाए थे वो उनके कार्यकाल के दौरान के नहीं हैं।
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके निजी आवास व सरकारी आवास पर धरना प्रदर्शन व पत्थरबाज़ी भी की थी। जिसके संबंध में स्थानीय लोगों ने न्यायालय का रुख़ किया था।अब न्यायालय में नोटरी के समक्ष इन लोगों ने सार्वजनिक व व्यक्तिगत रूप से उनसे माफ़ी माँगी है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर रहने के दौरान प्रीति अग्रवाल ने दिल्ली के नागरिकों के लिए काफ़ी विकास कार्य किए थे। नागरिकों के लिए किए जा रहे विकास के कार्यों से घबराकर आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनके कार्यकाल के दौरान उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाए ताकि नागरिकों के मध्य में उनकी छवि को ख़राब किया जा सके। लोकायुक्त के सख़्त टिप्पणी और आदेश के बाद सत्य की जीत हुई है। उन्होंने बताया कि सत्य परेशान ज़रूर हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता।