बुलन्दशहर – जिला सैनी समाज कोर कमैटी की कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें सिकन्द्राबाद के त्रिलोकचन्द सैनी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोमवार को बुलन्दशहर के वलीपुरा स्थित मन्दिर पर जिला सैनी समाज कोर कमैटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में संरक्षक के द्वारा जिला अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। जिसमें समाज की सर्वसम्मति से त्रिलोक चन्द सैनी को जिलाध्यक्ष चुना गया। लोगों ने कहा कि अत्यन्त खुशी की बात है त्रिलोकचन्द सैनी युवा होने के साथ कर्मठ भी हैं। उनके जिलाध्यक्ष बनने से समाज मजबूत होगा। त्रिलोकचन्द सैनी ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर पूर्ण रूप से खरे उतरेंगे, व समाज की तरक्की व उन्नति के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। उन्होंने सभी समाज के लोगों की समस्याओं के समाधान को एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान किया। इस मौके पर चोखे पहलवान, रतनाल सैनी एडवोकेट खुर्जा, जयप्रकाश सैनी, भीम सिंह सैनी संरक्षक सिकन्द्राबाद, पप्पू सैनी, यतेन्द्र सैनी, केएल सैनी, कैलाश सैनी, पप्पू सैनी, राजकुमार सैनी, सतीश सैनी, संजय सैनी बुलन्दशहर, पंकज सैनी ककोड़, सुनील कुमार सैनी, नैपाल सिंह, महेश सैनी, सिकन्द्राबाद, इन्दू प्रकाश, रामभरोसे सैनी, चिरंजीलाल सैनी, किशन सैनी, विनोद सैनी, सुनील सैनी अनूपशहर समेत दर्जनों समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।