शहीदी दिवस पर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

तिजारा। जन जागृति संस्थान की ओर से 23 मार्च 2025 को शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक, तिजारा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करना है।

समाज के सभी वर्ग होंगे शामिल
संस्थान ने सभी नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों, स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापक गणों एवं बाजार के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लें और शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करें।

देशभक्ति से ओत-प्रोत रहेगा माहौल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भाषण एवं शहीदों के बलिदान की गाथाएं प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे युवाओं को अपने राष्ट्र के प्रति प्रेरणा मिले। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन शहीदों के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है, जिससे आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान की महत्ता समझाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.